Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 12:46 pm IST

अपराध

लक्सर में जमीन बेचने के नाम पर किसान से 4 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज


पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर फर्जी तरीके से भूमि बेचे जाने के नाम पर दो व्यक्तियों ने किसान से चार लाख की रकम हड़प ली. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी कपिल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 11 अप्रैल को वह लक्सर तहसील में किसी कार्य से अपने अधिवक्ता के पास गया था. यहां दो युवक बृजमोहन व प्रमोद निवासी महाराजपुर कला पहले से बैठे हुए थे. प्रमोद ने अधिवक्ता से कहा कि उसकी पत्नी बीमार है और उसका रुड़की के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके ऑपरेशन के लिए उसे चार लाख रुपये की जरूरत है. जिसके लिए वह अपनी तीन बीघा भूमि का बैनामा कर देगा और रकम वापस करने पर अपनी भूमि को वापस छुड़ा लेगा. कपिल के अनुसार अधिवक्ता ने उससे कहा कि अगर उसके पास पैसा हो तो उसकी भूमि का बैनामा करा कर वह उसे पैसे दे दे. इस पर उसने हामी भर दी और अगले रोज दो लाख नकद और दो लाख के चेक के माध्यम से अधिवक्ता के चेंबर पर रकम उनको दे दी. जिस पर प्रमोद ने तीन बीघा भूमि का बैनामा उसके पुत्र शिवम के नाम कर दिया.