Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 6:30 pm IST


उत्तरकाशी में धूमधाम से मनाया हरेला पर्व


लोक पर्व एवं हरियाली का प्रतीक हरेला जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को पारंपरागत ढंग से उत्साहपूर्वक मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते इस पर्व पर प्रत्येक घरों में हरेला पूजन हुआ।

शुक्रवार को उत्तरकाशी के इंद्रावती नदी के रिचार्च जोन मानपुर गांव में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने रुद्राक्ष की पौध का रोपण कर सभी प्रदेश वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्हों कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेश में 1 करोड़ विभिन्न प्रजाति के छायादार, फलदार की पौध लगाने का संकल्प लिया है। मौके पर ग्राम प्रधान धर्मेद्र भंडारी ने मानपुर ने मांग पर स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने व गांव को लिफ्ट पयेजल योजना से जोड़ने का भरोसा दिया।