Read in App


• Sat, 14 Sep 2024 10:29 am IST


उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, इन जिलों की स्कूलों के लिए निकले छुट्टी के आदेश...


देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से ज्यादा समय से बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है. कहीं पर नदी नाले उफान पर हैं तो कहीं पर पहाड़ दरक रहे हैं. कहीं लोगों को अपने आशियाने छोड़ने पड़ रहे हैं तो चारधाम यात्रा को भी बीच-बीच में रोकना पड़ रहा है. वहीं, अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. ऐसे में बारिश के अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

चमोली, चंपावत, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में स्कूल रहेंगे बंद: मौसम विभाग की मानें तो 14 सितंबर यानि आज चमोली जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की आशंका है. जिससे मार्ग बंद होने के साथ ही संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन हो सकती है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए चमोली जिले में स्कूल बंद रहेंगे. जिसके तहत शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12वीं तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है. उधर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी में भी स्कूलों में छुट्टी दी गई है.