Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 May 2022 12:27 pm IST


करोड़ों के बकाए पर UPCL का 'सरेंडर', सरकार से बजट की गुहार


 उत्तराखंड में ऊर्जा निगम हमेशा से ही कमाई वाले संस्थानों में गिना जाता रहा है. ये कॉरपोरेशन प्रदेश के उन गिने-चुने संस्थानों में से एक है, जो अपने कर्मचारी अधिकारियों को मोटी तनख्वाह भी देता है और सुख सुविधाएं भी. उधर, दूसरे तमाम खर्चों के मामले में भी ऊर्जा निगम किसी से पीछे नहीं है. बावजूद इसके इन दिनों निगम प्रबंधन घाटे का रोना रो रहा है. स्थिति यह है कि अब ऊर्जा निगम प्रबंधन ने सरकार से ही वित्तीय मदद की गुहार लगाई है. निगम ने इसके पीछे हाल ही में ऊर्जा संकट के दौरान कई गुना महंगे रेट पर बिजली खरीदने को वजह बताया है. वित्तीय संकट से उबरने के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने राज्य सरकार से ₹350 करोड़ की वित्तीय मदद मांगी थी. प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने बताया कि निगम ने अब तक बैंकों से करीब 100 करोड़ रुपए का ओवरड्रा किया है. यूपीसीएल एफडी के एवज में 250 करोड़ तक का ओवरड्रा कर सकता है. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि ऊर्जा निगम कई करोड़ के बकायेदारों से बकाया नहीं वसूल पा रहा है.