Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Mar 2023 10:52 am IST


गढ़वाल और कुमाऊं में ड्रोन कॉरिडोर बनाने के निर्देश, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश


 सचिवालय में ड्रोन सेक्टर को आगे बढ़ाने और इसे मजबूती देने के साथ विभागों में डाटा डिजिटल अपडेट करने पर जोर दिया गया. मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने इस दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द डाटा अपडेट करने और ड्रोन टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाते हुए इसके लिए एक नया सेल तैयार करने के निर्देश दिए.राज्य में ड्रोन सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि भविष्य का समय ड्रोन का है, लिहाजा राज्य में ड्रोन सेल को मजबूत करने की बहुत ज्यादा जरूरत है. मुख्य सचिव ने इस दौरान गढ़वाल क्षेत्र में देहरादून और कुमाऊं में हल्द्वानी या नैनीताल में ड्रोन कॉरिडोर तैयार करने के लिए कहा, साथ ही हेलीपोर्ट की तरह ड्रोन पोर्ट की भी व्यवस्था करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि डाटा लेक के अंतर्गत प्रधानमंत्री गति शक्ति, आपणी सरकार और ई-ऑफिस को मजबूत किया जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभागों की समीक्षाएं पोर्टल के जरिए शुरू की जाए.