Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 11:54 am IST


38 दिन बाद आज से जिला अस्पताल में फिर शुरू होगा इलाज


चंपावत-उपचार के लिए जिला अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। 38 दिन के बाद यहां लोगों को फिर से इलाज (वाह्य मरीज विभाग) मिल सकेगा। वाह्य रोगियों का इलाज नहीं होने से अब तक लोगों को दिक्कत हो रही थी।
कोविड की दूसरी लहर की चपेट में आए लोगों के इलाज का जिम्मा जिला अस्पताल का था। इस वजह से यहां पहली मई से वाह्य रोगियों का इलाज नहीं हो रहा था। अलबत्ता अब इसे फिर से शुरू किया जाएगा। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. आरके जोशी ने बताया कि कोविड संक्रमण पर काबू होने के बाद आठ जून से वाह्य रोगियों का फिर से इलाज शुरू होगा। वहीं एक मई से सात जून तक आकस्मिक और आपात चिकित्सा सेवा जारी रही। इन 37 दिनों में 532 लोगों का आपात चिकित्सा सेवा में उपचार किया गया। बता दें कि पिछले साल कोरोना के शुरू में भी एक माह तक ओपीडी बंद रही थी।