Read in App


• Sun, 4 Apr 2021 8:54 am IST


सिमकुना के जंगलों में लगी भीषण आग


बागेश्वर-जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। शनिवार को जिला मुख्यालय के नजदीक आरे और कांडा के सिमकुना के जंगलों में भीषण आग लग गई। आग के कारण उठा धुआं पूरे जिले में फैल गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया है लेकिन हर तरफ धुंध छाई हुई है। शनिवार की सुबह अचानक आरे के जंगल में आग लग गई। धीरे-धीरे आग बड़े हिस्से में फैल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। दोपहर बाद वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। उधर, कांडा के सिमकुना के जंगल में भी शनिवार की सुबह आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। आग से बहुमूल्य वनस्पति जलकर राख हो गई। वन विभाग को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिले के जौलकांडे, धरमघर रेंज में भी जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। डीएफओ बीएस शाही ने बताया कि आग लगने की सूचना पर टीमों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा जा रहा है। आग पर नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की जा रही है।