Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 12:00 pm IST


महरगाड़ घाटी में बारिश से भारी नुकसान, विधायक गढ़िया ने लिया जायजा


बागेश्वर : मानसूनी बारिश में जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में अधिक नुकसान हो रहा है। क्षेत्र की सड़क, पेयजल और बिजली योजनाओं को बारिश ने प्रभावित किया। महरगाड़ घाटी में भी अधिकांश सड़कें बारिश के बाद बदहाल हैं। पेयजल योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों में लोगों को पानी का पानी जुटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने महरगाड़ घाटी के गांवों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।विधायक गढ़िया ने खड़लेख, भनार, लाथी, माजखेत, नामतीचेटाबगड़, किसमिला, सुुखचौना, कनौली और कालापैरकापड़ी गांवों का भ्रमण कर बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि कालापैरकापड़ी सहित अन्य गांवों की पेयजल लाइनों को भी बारिश से नुकसान पहुंचा है।उन्होंने सड़कों पर जमा मलबा जल्द हटाने और भूस्खलन होने पर सड़क खुलवाने के निर्देश दिए।