Read in App


• Wed, 14 Apr 2021 7:26 pm IST


समेश्वर देवता शनिदेव के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले


उत्तरकाशी-गीठ पट्टी के बारह गांवों के आराध्य देव समेश्वर देवता शनिदेव के कपाट बुधवार को सवा बारह बजे अभिजीत मुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुुओं ने समेश्वर देवता के दर्शन व पूजन कर सुख-समृद्धि के लिए मनौतियां मांगीं। मंदिर को मध्य प्रदेश निवासी बिनोला जैन के सौजन्य से फूलमालाओं से सजाया गया है।
बुधवार सुबह तड़के शनिदेव का सिरोही कलश मंदिर से बाहर निकालकर पुजारी चंडी प्रसाद, विशाल मणी उनियाल की अगुवाई में जल भरकर लाए और विधि विधान के साथ पूजा कर दोपहर सवा बारह बजे समेश्वर देवता शनिदेव मंदिर के कपाट खोल दिए गए। इसके बाद सिरोही और शनिदेव की डोली मंदिर चौक में लाए। इस अवसर पर बारह गांवों के साथ बड़कोट, उत्तरकाशी, ब्रहमखाल आदि विभिन्न जगहों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने समेश्वर देवता के दर्शन कर मनौती मांगी और कई लोगों भेंट चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। शनिदेव के पश्वा चंडी प्रसाद उनियाल ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर क्षेत्रिय विधायक केदार सिह रावत, पवन उनियाल, मंदिर समिति के सुरेश उनियाल, प्यारे लाल, पंचपंडा समिति अध्यक्ष पुरुषोतम उनियाल, मनमोहन उनियाल, जयप्रकाश उनियाल, गजेंद्र उनियाल, लखन उनियाल, राजस्वरुप उनियाल मौजूद रहे।