Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 7:30 am IST


कांग्रेस नेताओं ने अधिशासी अभियंता के समक्ष उठाया शहर की बदहाल सड़कों का मुद्दा


देहरादून: शहर की बदहाल सड़कों से आमजन को हो रही परेशानी का मामला कांग्रेस नेताओं ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल के समक्ष उठाया और निराकरण की मांग की। बुधवार को पूर्व विधायक राजकुमार व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता यमुना कालोनी स्थित कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिले। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर के वार्ड 18 के इंदिरा कालोनी व चुक्खूवाला में सीसी सड़क बनी हुई थी। अब उसके स्थान पर टाइल की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का भी कहना है की टाइल्स की सड़क न बनाई जाए बल्कि पहले की तरह ही सीसी सड़क का निर्माण किया जाए। इसके अलावा मुख्य सड़क नेशविला रोड दस्ताना फैक्ट्री से इंदिरा कालोनी तक सड़क टूटी हुई है और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिस कारण राहगीरों और आमजन को दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। इस सड़क पर जल संस्थान के नई पाइपलाइन डालने से एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, उसे भी शीघ्र ठीक किया जाए।