Read in App


• Tue, 10 Sep 2024 5:41 pm IST


गढ़वाल विवि में जल्द कराए जाएंगे छात्र संघ चुनाव, अहम मुद्दो को धार देंगे छात्र नेता


श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एडमिशन प्रक्रिया खत्म होते ही छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के आखिर या फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते में गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे.छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है. छात्र नेता अभी से चुनावों की तैयारी में जुट गए है. इस बार होने वाले छात्र संघ चुनाव में अच्छे हॉस्टल, विवि में बेहतर शैक्षणिक माहौल, हाईटेक लाईब्रेरी और लैब, डिजिटल क्लास रूम और वाईफाई जैसे मुद्दे ही छात्र संघ चुनाव के अहम मुद्दे होने वाले है.जय हो छात्र संगठन के नेता विंरेंद्र बिष्ट ने कहा कि उनका छात्र संगठन एडमिशन के दौरान छात्रों की मदद कर रहा है. उनके वालंटियर ने छात्रों की मदद के लिए काउंटर बनाये हुए है. काउंटर पर कोई भी छात्र किसी की समस्या को लेकर आता है तो उसकी मदद की जाती है.इसके अलावा गढ़वाल विश्वविद्यालय जल्द ही चुनाव संचालन समिति का गठन करेगा. जल्द ही विश्वविद्यालय में मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही चुनाव की आचार संहिता लागू हो जायेगी. उधर जहां गढ़वाल विवि प्रशासन चुनाव को लेकर कसरत में जुट गया है. वहीं, छात्र संगठनों से जुड़े पदाधिकारी भी पूरी तरह से चुनावी दंगल में कूद गए हैं.