Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 30 Apr 2023 2:00 pm IST


हेमकुंड साहिब: बर्फ काट सेना ने खोला रास्ता, 20 मई को खुलेंगे कपाट


जोशीमठ : सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी 20 मई से शुरू होने जा रही है। सेना ने हेमकुंड तक बर्फ हटाकर रास्ता बना दिया है। अब इसे चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। 418 इंजिनियरिंग सेना का दल के 35 जवान यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने में लगे हुए हैं जिसका नेतृत्व हवलदार मलकीत सिंह व हरसेवक सिंह कर रहे हैं।सेना का दल 20 अप्रैल को गोविंदघाट से घांघरिया पहुंच गया था व 8 दिनों में इस दल ने घांघरिया से हेमकुंड तक 5 किमी पैदल मार्ग से हल्की-हल्की बर्फ साफ कर दी है। वहीं अटलाकोटी में पसरे हुए 15 फीट से अधिक उंचे हिमखंडों के बीचों बीच 4 फीट चौड़ा पैदल रस्ता बना दिया है।सेना के इस दल के साथ 11 सेवादारों का दल सरदार गुरुनाम सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर बाद हेमकुंड पहुंच गया है। सेवादारों का यह दल शनिवार से हेमकुंड से नीचे की ओर उतरकर पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू करेगा। गोविन्दघाट गुरुद्वारे के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि पैदल यात्रा मार्ग में अभी भी भारी मात्रा में बर्फ मौजूद है।