Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 8:00 pm IST

राजनीति

सीएम नीतीश के हेलीकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए इसकी वजह


पटना: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को गया में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वह राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा लेने निकले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनके हेलीकॉप्‍टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि सीएम जहानाबाद और अरवल सहित कई जिलों का हवाई दौरा करने के लिए निकले थे।

हवाई दौरे के दौरान खराब मौसम के कारण सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बता दें कि बिहार में कम बारिश के कारण कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसी कारण मुख्‍यमंत्री सूखे के हालातों का जायजा लेने वाले थे। हालांकि, अब मुख्‍यमंत्री सड़क मार्ग से वापस पटना लौट सकते हैं।

मुख्‍य सचिव भी साथ में मौजूद  

वहीं, सीएम नीतीश के गया में उतरने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि खराब मौसम के कारण गया में सीएम के हेलीकॉप्टर को उतारा गया है। उनके साथ बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद हैं।