एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल अनुसार निगम के सहायक लेखा प्रबंधन कृपाल सिंह पर जातिगत दृष्टिकोण से गलत आरोप लगाकर उनको परेशान किया जा रहा है। उनका बेवजह स्थानांतरण किया अनगल अरोप लगाते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया गया है। उन पर खनन चोरी का आरेाप प्रबंधन ने लगाया है, लेकिन उसका ना तो कोई सबूत दिया, ना ही इस मामले में कोई जांच बैठायी गई। इस संबंध में मंगलवार को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल महाप्रबंधक निशांत वर्मा से मिला। उनसे कृपाल सिंह लगे चोरी के आरोपों का सबूत देने की मांग की गई। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपों के सबूत नहीं दिए जाते तो इस जातिगत मामला मानकर एसोसिएशन आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदार मंडल महाप्रबंधक और निगम प्रबंधन की होगी।