चीन के कोरोना से निपटने के रवैये से डब्ल्यूएचओ समेत दुनिया के कई देश चिंतित दिख रहे हैं। चीन के कोरोना आंकड़े छिपाने के बाद अमेरिका समेत सभी अन्य देश सतर्क हो गए हैंं।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी कर ड्रैगन को नसीहत तक दे डाली है। बाइडन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, हां मैं चीन के कोरोना से निपटने के इस रवैये से चिंतित हूं। चीन मामले की गंभीरता को समझ नहीं रहा है। इसलिए भारत, अमेरिका समेत कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए जांच अनिवार्य कर दिया है। तो अब चीन से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले का निगेटिव रिपार्ट तो दिखाना ही होगा, साथ ही RTPCR टेस्ट से भी गुजरना होगा।
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि, चीन फिलहाल कोरोना महामारी के लिहाज से बेहद संवेदनशील देश है। चीन को पारदर्शिता बरतनी चाहिए। चीन अपने फायदे के लिए महामारी को नजरअंदाज कर रहा है।