जिला अस्पताल अल्मोड़ा में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। तो प्रभारी पीएमएस डॉ. पीएस टाकुली ने भी तीमारदारों पर उनसे मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। तीमारदार और प्रभारी पीएमएस की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर चार नामजद और 10.15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। मामले में कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।