नैनीताल-कोविड की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। तीसरी लहर में बच्चों के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत में फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। चारों जिलों के डीएम से प्रस्ताव मांगा गया है। इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।