बागेश्वर। आंबेडकर गांव बिलेख के लिए मोटर मार्ग निर्माण की मांग तेज हो गई है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देकर सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग की। उन्होंने ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। थकलाड़ ग्राम सभा के बिलेख तोक के लिए तीन नवंबर 2016 को स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत छह किमी लंबेे मोटरमार्ग निर्माण का शासनादेश हुआ था।
छह किमी लंबी सड़क बागेश्वर-कौसानी मोटर मार्ग के रवाईखाल से बननी थी। शासनादेश होने के बाद से ग्रामीण लगातार सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई सुध नहीं ली गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए जल्द मोटर मार्ग का निर्माण कराने की मांग की। कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया था लेकिन तब प्रशासन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को राजी कर लिया था।