हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में अक्सर वन्यजीवों का आतंक देखने को मिला है. ऐसा ही एक नजारा हरिद्वार के जगजीतपुर राजा गार्डन इलाके में देखने को मिला. यहां हाथियों की टोली मॉर्निंग वॉक पर निकली और एक कॉलोनी में घुस गई. कॉलोनी में हाथियों को देखकर लोगों की धड़कनें बढ़ गई थी. हालांकि हाथियों ने वहां किसी भी तरह का उत्पात नहीं मचाया और सीधे निकल गए. स्थानीय लोग यहां अक्सर हाथियों के आतंक से परेशान रहते हैं. उन्होंने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. हरिद्वार में हाथियों के आतंक के पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं.