जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। साथ ही केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूरे कराए जाएंगे।डीएम ने कहा कि जनसुविधाओं की बेहतरी के लिए धरातल पर काम किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई, सिंचाई जैसी सुविधाओं कि समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण पहली प्राथमिकता के तौर पर चरणबद्ध पूरे किए जाएंगे। मंगलवार को जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, विधायक भरत सिंह चौधरी, सुरेंद्र जोशी, अजय सेमवाल सहित अधिकारियों से मुलाकात की। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ममगाईं के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को मांगपत्र सौंपा।