चम्पावत। चम्पावत मुख्यालय में बीती शाम तेज अंधड़ और बारिश से फत्र्याल गार्डन के समीप पेड़ गिर गया। पेड़ सर्विस सेंटर में मरम्मत को खड़ी कारों के ऊपर गिरा। जिस वजह से दोनों कारों का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सर्विस सेंटर के ऑनर रिंकू ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है। इधर धौन के पास एनएच किनारे एक होटल का की टिन की छत उड़ गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोनों ने प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है।