गंगोत्री धाम में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान गंगोत्री धाम में अंधेरा पसरा रहा इस दौरान गंगोत्री धाम में अंधेरा पसरा रहा। पुरोहितों का कहना है कि उरेडा की ओर से लगाई गई सौर ऊर्जा भी धाम में मात्र शोपीस बनी हुई है। अंधेरा होने के साथ ही गंगा का जलस्तर भी बढ़ने के कारण बरसात में धाम में भय का माहौल बना हुआ है। जिसके मंगलवार रात को केदार गंगा और भागीरथी नदी के बीच विष्णु लोक टापू पर दो विशालकाय पत्थर नदी में समा गए।