17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। मेन लीग स्टेज की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी और 24 अक्टूबर को होना है भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबला। इस मुकाबले से पहले जहां गहमागहमी शुरू हो गई है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक नापाक करतूत भी सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी पर भारत का नाम हटाकर यूएई लिख रखा है। आपको बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंट्स में सभी टीमों को अपनी जर्सी पर सीने के दाएं ओर टूर्नामेंट के नाम के साथ-साथ मेजबान देश का नाम और साल लिखना अनिवार्य होता है। इस लिहाज से 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है।