उत्तरकाशी: यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुथनौर के नकोड़ा और कपोला गांव में सड़क नहीं पहुंच पाने के कारण ग्रामीण खासे नाराज हैं। नाराज ग्रामीणों ने अब आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बदा दें, यहां के ग्रामीण लंबे समय से लगातार गांव के लिए सड़क मार्ग की मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन आज भी इन गांव के लिए मोटर मार्ग स्वीकृत नहीं हो पाया है। मोटर मार्ग नहीं होने के ग्रामीणों को बीमार लोगों तथा गर्भवती महिलाओं को डंडियों के सहारे बड़ी मशक्कत के साथ सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि यदि शीघ्र ही नकोड़ा और कपोल गांव के लिए मोटर मार्ग स्वीकृत नहीं किया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे।