उर्फी जावेद छोटी पर्दे की उन हस्तियों में शामिल हैं जो अपने फैशन और ड्रेस को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर ही मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया जाता है। उस दौरान वह फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराती हैं, लेकिन इस बार उर्फी अपने फैशन की वजह से नहीं एक बेहद खास वजह से चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल,उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां भी नहीं कर पाईं। जी हां एक्ट्रेस ने पैपराजी को स्मार्ट घड़ियां बांटी हैं, जिसके लिए उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। जूम टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्फी पैपराजी को घड़ियां बांटते नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस को ब्लू कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है। वह पैपराजी से बात करते हुए उन्हें स्मार्ट घड़ी देती हुई नजर आ रही हैं।