उत्तराखंड में बारिश के कारण उपजी दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगड़ी पागलनाला में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। यहां पर परिवहन निगम की बस मलबे में फंसी है। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है, जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को लोगों ने दी है। इससे पहे शुक्रवार को धारचूला में पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। गोपेश्वर में पहाड़ी दरकने से सड़क बंद होने के कारण 150 यात्री फंस गए। बदरीनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर बार-बार बाधित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, नैनीताल समेत छह जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।