Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 5:51 pm IST


उत्तराखंड में जून की गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल


उत्तराखंड में जून की गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। लेकिन चिंता की बात कि गर्मी के बीच बिजली कटौती पसीने छुड़ा रही है। देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़की आदि शहरों में बिजली कटौती हो रही है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। इन दिनों दून के कई हिस्सों में बिजली की अनियमित कटौती लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। आईएसबीटी इलाके में आजाद कॉलोनी, टर्नर रोड के कुछ हिस्से, हरिद्वार बाईपास, कारगी एवं माजरा में सोमवार सुबह सात बजे बिजली चली गई। हेल्पलाइन पर संपर्क करने पर पता चला कि स्मार्ट सिटी के कामों के चलते शटडाउन लिया गया है।
दोपहर डेढ़ बजे आपूर्ति के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। तब तक न पंखे चले, न कूलर और एयर कंडीशनर। हाजी शमसाद, मास्टर अब्दुल सत्तार का कहना है कि दिन में इतनी कटौती नहीं होनी चाहिए। बालावाला में लो-वोल्टेज से परेशान लोगों ने चेताया बालावाला और इसके आसपास लो-वोल्टेज से परेशान लोगों ने ऊर्जा निगम के घेराव की चेतावनी दी।