Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 12:30 pm IST


उत्तराखंड : रुद्रेश्वर महाराज मंदिर के कपाट खुले, भक्तों ने लिया आशीर्वाद


उत्तरकाशी : रर्वाइंघाटी के 65 गांव के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। एक वर्ष से तीयां गांव स्थित मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान रुद्रेश्वर महाराज की मूर्ति बुधवार अपराह्न 3:30 बजे ढोल बाजों के साथ गर्भ गृह से बाहर निकाली गई।पुजारी संकित थपलियाल पर अवतरित महाराज ने अपने भक्तों को सभी कष्टों के हरण का आशीर्वाद दिया। रुद्रेश्वर महाराज पालकी डेढ़ माह तक 28 से 30 गांव का भ्रमण करेगी। पालकी में रुद्रेश्वर महाराज, बाबा बौखनाग, महासू देवता, सम्राट युधिष्ठर, माता नटारी, पांच की मूर्तियों को भी सजा कर रखा जाता है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद, पूनम थपलयिाल, केंद्रीय कार्य समिति के अध्यक्ष जगमोहन परमार, दीवान सिंह चौहान, राम कृष्ण थपलियाल, जयवीर परमार, फुलक सिंह, जयेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।