प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश या बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है। वहीं राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।