उत्तराखंड से एक बेहद सुखद खबर सामने आई है। अब दिल्ली और देहरादून के निवासियों के हिस्से जल्द ही एक सौगात आने वाली है। दिल्ली से देहरादून की दूरी जो कि अभी तकरीबन 6 घंटे की है वह जल्द ही 2 घंटे की हो जाएगी।
यह मुमकिन हो पाया है दिल्ली से देहरादून तक बनाए जाने वाला देश के सबसे लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर से। यह कॉरिडोर उत्तराखंड और दिल्ली के निवासियों के लिए एक वरदान साबित होगा और इससे दून से दिल्ली महज 2 घंटों में पहुंचा जा सकेगा।
इस कॉरिडोर के निर्माण से राजमार्ग द्वारा विशेष रूप से उत्तराखंड की पर्यटक क्षमता को बढ़ावा भी मिलेगा। देश के सबसे बड़े एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी महज 2 घंटे की रहेगी ।