बीती देर रात रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर गैबुआ के समीप एक ऑल्टो कार और अज्ञात वाहन की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई है. जिससे हादसे में हल्द्वानी निवासी 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 महिलाएं घायल हो गई हैं. हादसे के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार सभी पांचों लोगों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि शुक्रवार की रात ऑल्टो कार हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रही थी. रामनगर की ओर से अज्ञात वाहन हल्द्वानी की ओर जा रहा था. तभी गैबुआ के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि कार सवार सभी पांचों घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने नवाज निवासी इंदिरा नगर बनभूलपुरा हल्द्वानी और उपेंद्र निवासी पीली कोठी हल्द्वानी को मृत घोषित कर दिया.