Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Sep 2023 10:51 am IST


उत्तराखंड में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग का ढांचा पुनर्गठित, 13 नए पद किए गए सृजित



उत्तराखंड में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के ढांचे को पुनर्गठित कर दिया गया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश भी जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेशानुसार वर्तमान में 145 पद सृजित थे. जिसमें से दो पद हटाते हुए 13 नए पदों का सृजन किया गया है. जिस पर राज्यपाल ने भी सहमति जता दी है.

इन नए पदों का किया गया सृजन-
पुलिस महानिदेशक के सहायक के लिए एक पद सृजित किया गया है.सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के लिए एक पद सृजित किया गया है.सहायक पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण पीएचक्यू के लिए एक पद सृजित किया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर नैनीताल के लिए एक पद सृजित किया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.एएसपी, यातायात देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.एएसपी, यातायात, अपराध हरिद्वार के लिए एक पद सृजित किया गया है.एएसपी हल्द्वानी के लिए एक पद सृजित किया गया है.एएसपी काशीपुर के लिए एक पद सृजित किया गया है.उप प्रधानाचार्य, पीटीसी नरेंद्रनगर के लिए एक पद सृजित किया गया है.एएसपी, यातायात निदेशालय के लिए एक पद सृजित किया गया है.पुलिस उपाधीक्षक यातायात/लाइन, साइबर सेल देहरादून के लिए एक पद सृजित किया गया है.पुलिस उपाधीक्षक यातायात/लाइन, साइबर सेल हरिद्वार के लिए एक पद सृजित किया गया है.