Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 May 2023 11:47 am IST

नेशनल

उद्धव-शिंदे मामले आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, शिंदे को मिलेगी राहत या जाएगी कुर्सी


नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायलय की संविधान पीठ आज गुरुवार को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर अपना फैसला सुना सकती है। साल 2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट को लेकर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे धड़ों की तरफ से  सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं जिसे लेकर आज कोर्ट का फैसला आना है।

क्या है मामला

मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ महाराष्ट्र के उस राजनीतिक संकट से जुड़ी याचिकाओं पर आप अपना फैसला सुनाएगी, जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी। इस मामले में अंतिम सुनवाई 21 फरवरी को शुरू हुई थी। नौ दिनों तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संविधान पीठ ने 16 मार्च, 2023 को आना फैसला सुरक्षित रख लिया था।