Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 8:56 pm IST


नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करना बेहद जरूरी ...मिगलानी


हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने कहा कि नशे व साइबर अपराध में हो रही दिन प्रतिदिन वृद्धि अत्यंत चिंता का विषय है। साइबर अपराध को रोकने के लिए सब को मिलकर अपने-अपने स्तर पर उचित कदम उठाने चाहिये। नशे व साइबर क्राइम के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए भारतीय जागरूकता समिति की और से शनिवार को डीपीएस रानीपुर में वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का भी सहयोग रहेगा। एसएसपी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, ड्रग इंस्पेक्टर आदि वेबीनार को संबोधित करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से वेबीनार से जुड़ने की अपील की। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतम, आशु चौधरी, विनायक गौड़, विजेंद्र पालीवाल ने कहा कि वेबिनार आज के वक्त की मांग है। इसमें अधिक से अधिक लोगो को जुडकर लाभ लेना चाहिये। भारतीय जागरूकता समिति की महिला विंग की सदस्य शिवानी गौड़, अर्चना शर्मा, विनीता गोनियाल, अंजलि महेश्वरी, अर्पिता सक्सेना, डीपीएस के प्रिंसीपल अनुपम जग्गा ने कहा कि युवाओ में कानून की जानकारी का आभाव है। इसलिए समय समय पर इस तरह के वबिनार का आयोजन जरुरी है।