Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 1:44 pm IST


श्रीनगर का बस अड्डा बना कूड़ा डालने की जगह , दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान


श्रीनगर: श्रीनगर नए बस अड्डे पर शहर का कूड़ा गिरने से आसपास रहने वाले लोग परेशान हो गए हैं. उनका आरोप है कि नगर निगम द्वारा डाले जा रहे कूड़े से आसपास रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. कचरे से आने वाली बदबू से बच्चे और बुजुर्ग परेशान रहते हैं. इसके अलावा बीमारी की चपेट में भी लोग आ रहे हैं.स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि उक्त स्थान पर कूड़ा डंप ना किया जाए, बल्कि नगर निगम किसी और स्थान पर इस कूड़े को डंप करने की योजना तैयार करे. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर कूड़ा यहीं गिरता रहा, तो वो लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.स्थानीय निवासी रीता देवी ने बताया कि इस जगह पर सालों से शहर का कूड़ा फेंका जा रहा है, जिससे यहां दिनभर दुर्गंध फैली रहती है. आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं. उन्होंने बताया कि कई बार इस संबंध में नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.वहीं, स्थानीय निवासी जयराम का कहना है कि उन्हें किडनी की बीमारी है. जिसकी वजह से उन्हें दिनभर ऑक्सीजन पर रहना पड़ता है, लेकिन यहां से आने वाली गंद उन्हें बहुत परेशान करती है. उन्होंने बताया कि मक्खियों से पूरा घर भरा रहता है. कई बार शिकायत करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. नगर निगम श्रीनगर के सहायक नगर आयुक्त रविराज बग्गारी का कहना है कि उक्त जगह नदी से 200 मीटर दूर है. उक्त कूड़े को गिरीगांव वाली साइड ले जाया जाता है. यहां दिन भर कूड़ा रखा नहीं जाता है।