Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 7:04 pm IST


गंगा की सफाई के लिए उतरे सिंचाई विभाग के अधिकारी



हरिद्वार।  आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आम जनमानस को नदियों व स्वच्छ जलस्रोतों के प्रति जागरूक किए जाने के लिए आयोजित किए जा रहे नदी महोत्सव के तहत नमामि गंगे के तत्वाधान में सिंचाई विभाग हरिद्वार खंड की टीम ने अधिशासी अभियंता मंजू के नेतृत्व में गणेश घाट व् अलकनंदा घाट पर श्रमदान कर घाटों की सफाई की व सभी लोगों को स्वछता का संकल्प दिलाया। सिंचाई विभाग हरिद्वार खंड की अधिशासी अभियंता मंजू ने बताया गया कि जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। सभी के सहयोग से ही गंगा को स्वच्छ बनाया जा सकता है। श्रम दान करने वालों में सहायक अभियंता राजीव सोनी, इन्द्रकुंवर, गौरव गोयल, पान सिंह बिष्ट, शिशिर के साथ शमशेर सिंह, पंकज, रविन्द्र कुमार, रेशमा, अंकित धीमान, विनोद चौहान, योगेंदर तोमर, बीना, संजो देवी आदि शामिल रहे।