Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Mar 2022 11:26 am IST

जन-समस्या

तुंगनाथ मंदिर के परिसर में लगे कूड़े के ढेर


रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के परिसर में जगह जगह कूड़ा कचरा फैला हुआ है। जिससे धाम की पवित्रता प्रभावित हो रही है। विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ के कपाट बंद होने के बाद लगातार पर्यटकों की आवाजाही हो रही है जिससे पैदल मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। चोपता से तुंगनाथ व चंद्रशिला ट्रैक पर शीतकाल में बर्फबारी के बाद हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन की साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। चोपता से लेकर तुंगनाथ तक एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। यहां आने वाले हजारों पर्यटक पानी की बोतलें,खाने पीने की सामग्री, कूड़ा व कचरे को आसपास फेंक देते हैं जिससे वहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वहीं स्थानीय हकहकूकधारी लंबे समय से कपाट बंद होने के बाद धाम में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग करते आ रहे हैं।  इस सम्बंध में कई बार उच्च अधिकारियों को बताया लेकिन प्रशासन इस सम्बंध में कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है।