Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Jan 2023 11:30 am IST

मनोरंजन

Pathaan Controversy पर बोले अभय देओल, कहा- 'पहले भी ऐसा होता रहा है, आगे भी होता रहेगा'


फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली  फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए। इन सबके बीच पठान विवाद पर बॉलीवुड की हस्तियां भी अपनी राय जाहिर कर रही हैं। अब एक्टर अभय देओल ने भी बॉलीवुड में कैंसिल कल्चर ट्रेंड को लेकर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ को लेकर हो रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्टर ने कहा कि हंगामा 'अनइमेजिनेबल' नहीं है क्योंकि यह पहले भी हो चुका है।
बता दें कि 10 जनवरी को 'पठान' ट्रेलर रिलीज से पहले, अभय देओल से इस मामले पर अपनी राय रखने के लिए कहा गया था। ऐसे में उन्होंने कहा, "यह कुछ ऐसा नहीं है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है, अगर आप किसी चीज़ को मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं, यह पॉसिबल है, बहुत से लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं, और आगे भी ऐसा होता रहेगा।'
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' आने वाली 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  यह फिल्म उस समय विवादों में आ गई थी जब इसका पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ। लोगों ने गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर आपत्ति जताई। कई राजनेताओं और हिंदू संगठनों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी कि फिल्म ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। अभी हाल ही में अहमदाबाद के एक मॉल में बजरंग दल ने ‘पठान’ के पोस्टर को फाड़ कर सोशल मीडिया पर के वीडियो साझा किया। ग्रुप ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा था, “आज कर्णावती में बजरंगी ने गए #पठान को धो दिया, सनातन धर्म विरोधी @iamsrk और टुकडे गैंग @दीपिका पादुकोण फिल्म अब नहीं चलने देंगे, मल्टीप्लेक्स को दी चेतावनी, फिल्म रिलीज हुई तो #बजरंगदल (बजरंग दल) अपना तेवर दिखाएगा. बजरंग दल 'धर्म' के सम्मान में।'