Read in App


• Sun, 17 Jan 2021 7:08 pm IST


पहाड़ों में आये तो पॉलिथीन ना लाएं: सक्षम


 देहरादून। सक्षम प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नून नदी सन्तला देवी में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। संस्थान से जुड़े युवाओं ने काफी मात्रा में इस छेत्र से कूड़े एकत्रित किया। नदी परिसर में सबसे ज्यादा शराब की बोतल, पॉलिथीन आदि मिला। जिसको युवाओं ने एकत्रित करने के बाद अपने साथ लेकर आए और कूड़ेदान में रख दिया। स्वच्छता अभियान के तहत ये युवा लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि पॉलीथिन  हटाओ हिमालय बचाओ। सफाई अभियान में जुटे युवाओं ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ों में आये तो पॉलिथीन ना लाएं। संस्थान द्वारा समय समय पर सफाई और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।