Read in App


• Thu, 17 Dec 2020 5:07 pm IST


आप और बीजेपी में होगी 2022 की जंग, कांग्रेस सिर्फ डूबता जहाज़ - दिनेश मोहनिया,आप प्रदेश प्रभारी,उत्तराखंड।


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दौरे को लेकर जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है तो वहीं, विपक्षी पार्टियों को इस दौरे से डर सताने लगा है  उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मनीष सिसोदिया और आप पार्टी पर कटाक्ष को लेकर आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को आडे हाथों लेते हुए कहा कि, जो गलती और भूल कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित ने दिल्ली में की थी ,वही भूल अब प्रीतम सिंह उत्तराखंड में कर रहे हैं। शीला दीक्षित ने भी कहा था कि आप पार्टी का कोई जनाधर और अस्तित्व नहीं है, लेकिन नतीजा आज सबके सामने है। प्रभारी ने कहा कि जो प्यार और समर्थन आप पार्टी को उत्तराखंड की जनता दे रही है, उससे आप पार्टी को काफी ताकत मिली है। उन्होंने प्रीतम सिंह को आडे हाथों लेते हुए कहा कि प्रीतम सिंह जी कांग्रेस की चिंता करें, जो एक डूबे हुए जहाज के कप्तान हैं, रही बात भविष्य की तो उत्तराखंड के युवा,मातृशक्ति और जनता ही आम आदमी पार्टी का भविष्य तय करेगी। वहीं मनीष सिसोदिया को लेकर आप प्रभारी ने बताया कि मनीष जी के उत्तराखंड दौरे से जहां कुंमाउ में कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला वहीं जोश अब गढवाल के तमाम जिलों के कार्यकर्ताओं में भी देखने को मिलेगा।