Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 4:47 pm IST


जेआरएफ परीक्षा पास कर कुटी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन


प्रतापनगर ब्लॉक के रौणद-रमोली पट्टी के ग्राम पंचायत बागी निवासी कुटी रावत बगियाल ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन किया है। सामान्य परिवार से पली बढ़ी कुटी रावत बगियाल की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय नौघर में हुई है, जबकि माध्यमिक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड और जीजीआईसी लंबगांव से उत्तीर्ण की है। लंबगांव महाविद्यालय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। कुटी ने विषम परिस्थितियों में वर्ष 2020 मे यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। वहीं बीते शनिवार को जेआरएफ की परीक्षा के परिणाम में भी कुटी ने शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में 99.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टिहरी जिले का नाम रोशन किया है। सफलता का श्रेय खुद की मेहनत, माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग को दिया है। जूनियर रिचर्स फेलोशिप के बाद उनका लक्ष्य सीआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करने का है।