Read in App


• Thu, 27 Jun 2024 3:29 pm IST

अपराध

एसीएमओ पर महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को परेशान करने का लगा आरोप


चंपावत। एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव पर महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को परेशान करने और उनका मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के बाद अब क्षेत्रवासी भी एसीएमओ के विरोध में आ गए हैं। विधायक प्रतिनिधि समेत कई अन्य संगठनों के लोगों ने एसीएमओ के स्थानांतरण की मांग की है।चंपावत आए प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर लोगों ने एसीएमओ के स्थानांतरण की मांग उठाई है। कहा कि एसीएमओ से कई महिला कर्मियों को प्रताड़ित कर वेतन रोकने, नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कहा कि इससे सीएम की विधानसभा में उनकी छवि भी खराब हो रही है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, मयूख चौधरी, सुनील पुनेठा आदि शामिल रहे।