Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 4:23 pm IST


अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने को महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन


गोपेश्वर। मंडल घाटी की महिलाओं ने चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर देवलधार में अवैध रूप से हो रही अंग्रेजी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई। महिलाओं ने इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला को ज्ञापन सौंपा। कहा कि अधिकांश दुकानों में शाम होते ही अंग्रेजी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। आरोप लगाया कि चाय से लेकर राशन की दुकानों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। कहा कि नशा करने से युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है। इसलिए शराब की ब्रिकी पर रोक लगा दो साहब। थानाध्यक्ष ने जल्द क्षेत्र में छापामारी का आश्वासन दिया।महिलाओं ने थाने में दिए ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब का अत्यधिक बोलबाला हो गया है। चाय से लेकर राशन की दुकानों में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न होने से अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र के युवा नशे के शिकार हो रहे हैं। इससे क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। पूर्व में शराब के विरोध में आंदोलन भी किया गया था और जिसके बाद कुछ महिनों के लिए शराब का कारोबार बंद हो गया था। अब फिर से शराब की बिक्री धड़ल्ले से हाेने लगी है। उन्होंने जल्द ही क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि बढ़ाने और शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।