Read in App


• Sat, 9 Jan 2021 1:08 pm IST


लघु व्यापारियों की समस्या के निदान केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को सौंपा ज्ञापन


हरिद्वार। रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने हरिद्वार के लोकसभा सांसद औऱ केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। उन्होंने गंगा के घाटों पर फुटपाथ के कारोबारी बिंदी, चूड़ी, माला, फूल, प्रसाद बेचने वाले लघु व्यापारियों को  उनके कारोबारी स्थानों पर स्वतंत्र कारोबार की अनुमति के साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा गंगा के घाटों में समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर करने के लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की हठधर्मिता के चलते रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है। यदि शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन द्वारा समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके प्रस्तावित वेंडिंग जॉन में स्थापित नहीं किया जाता है तो 14 जनवरी के उपरांत नगर निगम आयुक्त के कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।