Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Dec 2022 9:30 am IST


बीपी, शुगर सहित जीवनरक्षक दवाइयाें की कीमतों में उछाल, जन औषधि केंद्र में अब ये हैं नए रेट


जन औषधि केंद्रों पर बिकने वाली जेनरिक दवाइयों के दाम भी 16 फीसदी तक बढ़ गए हैं। शुगर, ब्लड प्रेशर, एसिडिटी, खांसी के सिरप के दामों में इजाफा हुआ है। पिछले दो महीनों में दामों में बढ़ोतरी हुई है। जन औषधि केंद्रों पर बिकने वाली ब्लड प्रेशर की दवाइयों के दाम 16 फीसदी तक बढ़ गए है।

खांसी के सिरप के दाम भी 12.5 फीसदी बढ़े हैं। शुगर की दवाइयों के दामों में 8 फीसदी से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। वही एसिडिटी की दवाइयां 10 फीसदी बढ़े दामों पर मिल रही है। जरूरी जेनरिक दवाइयों के दाम बढ़ने से लोगों का इलाज महंगा हो गया है।