Read in App


• Sun, 5 May 2024 3:49 pm IST


चेरी की खुशबू से महका चौबटिया उद्यान गार्डन, पैदावार बढ़ने पर लगाए जाएंगे सेल काउंटर


अल्मोड़ा: जिले के रानीखेत में स्थित चौबटिया उद्यान गार्डन की चेरी का भी स्वाद भी अब लोग ले सकेंगे. इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से यहां एक चेरी ब्लॉक बनाया है. जिसमें विभिन्न प्रजातियों के चेरी के पौध लगाए गए हैं. पिछले वर्षों में लगाए गए सैंपल पौध इस वर्ष फल देने लगे है. वहीं इस वर्ष चेरी की कुछ और प्रजातियां भी यहां लगाई गई हैं.

रानीखेत का चौबटिया उद्यान गार्डन खासकर बेहतरीन सेब उत्पादन के लिए जाना जाता है. यहां विभिन्न प्रजातियों के सेब का उत्पादन होता है. लेकिन अब इस बागान में चेरी फल की पैदावार की जा रही है. चेरी के पौध के लिए करीब पांच माह तक ठंडी जलवायु की आवश्यकता होती है. साल 2022 में चौबटिया गार्डन में चेरी उत्पादन का एक ब्लॉक बनाया गया. जिसमें विभिन्न प्रजातियों की चेरी के पौध सैंपलिंग के रुप में लगाए गए. जो अब फल देने लगे हैं. वर्तमान में इस ब्लॉक में 960 चेरी के पौध लगाए गए हैं. उद्यान अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार गुप्ता बताया कि चेरी के इस ब्लॉक में 11 से अधिक प्रजाति की चेरी संरक्षित की गई हैं.