खटीमा की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। जिसके लिए मुख्य चौक पर रेड लाइन का सख्ती से अनुपालन करना होगा। रेड लाइट पर हरा सिगनल मिलने पर ही वाहन चालकों को आगे बढ़ना होगा। इसको लेकर पुलिस ने चौक पर जेब्रा व स्टॉपेज क्रासिंग बनवा दिए हैं। इससे काफी हद तक यातायात व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है।