Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 11:00 pm IST


आतंकवादी बना रहे इमरान खान की हत्या की योजना, हुआ खुलासा


पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या की योजना आतंकवादी द्वारा बनायी जा रही है। इमरान खान की हत्या के लिए अफगानिस्तान में एक हत्यारें से मदद मांगी गई है।

दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, आतंकवाद विरोधी विभाग यानी खैबर पख्तूनख्वा विंग ने चेतावनी दी है। बता दें कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, विभाग ने 18 जून को अलर्ट जारी किया था।

हालांकि इस धमकी को गुप्त रखने और इसे सोशल मीडिया पर लीक होने से रोकने के भी आदेश थे। वहीं दूसरी ओर पीटीआई नेता फैयाज चौहान ने बताया कि, उसके पास जानकारी है कि कुछ लोगों ने अफगानिस्तान में 'कोच्चि' नामक आतंकवादी को इमरान खान की हत्या करने का आदेश दिया है।