Read in App


• Mon, 19 Feb 2024 4:48 pm IST


उत्तराखंड कांग्रेस ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, पार्टी में हलचल तेज


उत्तराखंड कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है. कुमारी शैलजा के उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी बनने और उत्तराखंड में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद न सिर्फ कांग्रेस में हलचल बढ़ी है बल्कि चुनावी रणनीतियों पर काम भी शुरू हो गया है. हालांकि, वो बात अलग है कि पिछले कुछ समय में कोटद्वार और देहरादून में कांग्रेस के पूर्व नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ा हो लेकिन वर्तमान समय में कांग्रेस अपनी स्थितियों को मजबूत करने के साथ ही पांचों लोकसभा सीटों के लिए मजबूत प्रत्याशी के चयन पर विशेष जोर दे रही है.

उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टी भाजपा और कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों को जीतने के लिए रणनीतियों पर काम कर रही है. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का फोकस कुनबा बढ़ाने पर है. जबकि कांग्रेस कुनबा बढ़ाने के साथ ही चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशी के चयन की कवायद में जुटी हुई है. यही कारण है कि चुनावी रणनीतियों को धार देने को लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा कई बार उत्तराखंड दौरे पर आ चुकी हैं.