Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 4:48 pm IST


हल्द्वानी : प्रशासन और रेलवे ने बदली रणनीति - 10 तारीख को अतिक्रमण ढहाने की तैयारी


हल्द्वानी :  बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण ढहाने के कोर्ट के आदेश पर अमल से पहले सीमांकन के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम सड़कों पर उतर आया। लिहाजा प्रशासन और रेलवे ने अपनी रणनीति बदलते हुए जमीनी सीमांकन न करते हुए कागजी काम पूरा कर लिया है। अब 10 तारीख को अतिक्रमण ढहाने की तैयारी है। इसके लिए प्रशासन ने फोर्स, जेसीबी से लेकर बुलडोजर तक के इंतजाम कर लिए हैं। इधर, प्रशासन और रेलवे की कार्रवाई के खिलाफ भारी ठंड के बीच शांतिपूर्ण तरीके से 10 घंटे तक सड़क पर बैठकर लोगों ने अपना विरोध जताया।बुधवार को रेलवे और प्रशासन की टीम को रेलवे भूमि पर सीमांकन करना था। साथ ही देखना था कि रेलवे की ओर से पूर्व में लगाए गए सीमांकन खंभे मौजूद हैं या नहीं। इसके अलावा राजस्व और रेलवे के नक्शे का मिलान भी करना था। इसकी सूचना मिलते ही लोग विरोध की तैयारियों में जुट गए। हालांकि इसकी तैयारी सोमवार रात को हुई बैठक में कर ली गई थी कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जाएगा। बुधवार को सीमांकन के लिए प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही बनभूलपुरा के लोग सुबह आठ बजे से बनभूलपुरा चौकी पहुंचना शुरू हो गए। कुछ ही देर में करीब 25 हजार लोग सड़कों पर बैठ गए। उनके साथ महिलाएं और स्कूली बच्चे भी थे। इस बीच विधायक सुमित हृदयेश समेत कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया।